/sootr/media/post_banners/a981fcaa2826a3f3b06563073aac5117970e2cd5006ea35562fdd9cfb7bf0faa.png)
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने एंडी फ्लावर को टीम का कोच नियुक्त किया है। फ्लावर जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रह चुके हैं। इससे पहले वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच के पद पर भी रह चुके हैं। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। वैसे इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है।
गोयनका ने एंडी की तारीफ की
लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि खिलाड़ी और कोच के तौर पर एंडी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनका सम्मान करते हैं और उम्मीद है कि वह टीम को आगे ले जाने में मदद करेंगे। अब यह भी उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल को भी अपनी टीम से जोड़ेगी। इससे राहुल और एंडी एक बार फिर साथ आ जाएंगे। दोनों ने पंजाब में रहते भी एकसाथ काम किया है।
वापसी कर रही आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है और पांच साल बाद दोबारा लीग में वापसी कर रही है। इससे पहले गोयनका ग्रुप के पास दो साल 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम रही थी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
टिप्पणी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us